ब्रेकिंग:

बसपा सुप्रीमो द्वारा गठबंधन से अलग होने की घोषणा करने के बाद अब रालोद भी गठबंधन से अलग होने की तैयारी में

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक सफलता न मिलने पर बसपा सुप्रीमो द्वारा गठबंधन से अलग होने की घोषणा करने के बाद अब राष्ट्रीय लोकदल भी अलग रास्ता चुन सकता है। सूत्रों के अनुसार, बुधवार शाम तक इसका फैसला हो सकता है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही मायावती ने चुनाव में सपा का वोट ट्रांसफर न होने का आरोप लगाते हुए गठबंधन से अलग होने की घोषणा कर दी। साथ ही ये भी कहा कि पार्टी अब 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव अकेले ही लड़ेगी। वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी अकेले रहकर उपचुनाव लड़ने का एलान किया है। अखिलेश ने कहा कि अगर गठबंधन टूटा है तो उस पर सोच समझकर विचार करूंगा। रास्ते अलग हैं तो उसका भी स्वागत और सबको बधाई। गौरतलब है कि मंगलवार को ही मायावती ने चुनाव में सपा का वोट ट्रांसफर न होने का आरोप लगाते हुए गठबंधन से अलग होने की घोषणा कर दी। साथ ही ये भी कहा कि पार्टी अब 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव अकेले ही लड़ेगी।उन्होंने कहा कि अगर बसपा ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है तो हम भी सभी सीटों पर पार्टी नेताओं से बात कर उपचुनाव लड़ेंगे।
इन 11 सीटों पर उपचुनाव: गंगोह (सहारनपुर), टूंडला, गोविंदनगर (कानपुर), लखनऊ कैंट, प्रतापगढ़, मानिकपुर चित्रकूट, रामपुर, जैदपुर (बाराबंकी), बलहा (सुरक्षित), बहराइच, इगलास (अलीगढ़), जलालपुर (अंबेडकरनगर)।

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com