लखनऊ। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र की समधन अनुराधा शर्मा ने पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी ज्वाइन की है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अनुराधा शर्मा को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई। सोमवार को झांसी में गठबंधन के प्रत्याशी के नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशी के साथ अनुराधा शर्मा ने मंच साझा किया था। अनुराधा शर्मा का भाजपा में जाना सतीश चंद्र के लिए किसी झटके से कम नहीं है। अनुराधा शर्मा से पहले उनके भतीजे अनुराग शर्मा ने बीजेपी ज्वाइन की जिन्हें झांसी से उमा भारती की जगह लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया है। पारिवारिक राजनीतिक घराने को छोड़ दूसरे खेमे में जाना पॉलिटिक्स में नई बात नहीं है। वरुण और मेनका गांधी इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं।
वहीं हाल ही में बसपा के ही आरके वाजपेयी अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सोमवार को झांसी में गठबंधन के प्रत्याशी के नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशी के साथ अनुराधा शर्मा ने मंच साझा किया था। अनुराधा शर्मा का भाजपा में जाना सतीश चंद्र के लिए किसी झटके से कम नहीं है। अनुराधा शर्मा से पहले उनके भतीजे अनुराग शर्मा ने बीजेपी ज्वाइन की जिन्हें झांसी से उमा भारती की जगह लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया है।