ब्रेकिंग:

बल्लेबाज आफिफ हुसैन की धमाकेदार पारी की बदलौत बांग्लादेश ने जिंबाब्वे को हराया

युवा बाल्लेाबाज अफिफ हुसैन के 26 गेंदों में 52 रन की धमाकेदार पारी की मदद से शुक्रवार को ढाका में त्रिकोणीय टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने जिंबाब्वे को तीन विकेट से हरा दिया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आफिफ ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय अर्धशतकीय पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा। बारिश के कारण मैच 18-18 ओवर का ही खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे ने पांच विकेट पर 144 रन बनाए। बांग्लादेश ने 17.4 ओवर में सात विकेट खोकर 148 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। मेजबान टीम ने 60 रन पर ही अपने पहले छह विकेट खो दिए, लेकिन 19 वर्षीय अफिफ ने सातवें विकेट के लिए मोसादेक हुसैन के साथ 82 रनों की साझेदारी कर मैच को पलट दिया। मोसादेक 24 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। अफिफ की पारी ने जिंबाब्वे रयान बर्ल की पारी पर भारी पड़ी। बर्ल ने 32 गेंदों पर 57 रन बनाए और जिम्बाब्वे को 63-5 के स्कोर से उबारकर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बर्ल ने अपनी लेग-स्पिन गेंदबाजी से एक विकेट भी लिया। मैच के हीरो रहे अफिफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आफिफ ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय अर्धशतकीय पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा। बारिश के कारण मैच 18-18 ओवर का ही खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे ने पांच विकेट पर 144 रन बनाए।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com