लखनऊ। राजधानी में सरकारी अस्पतालों की लापरवाही दिन पर दिन उजागर होती नजर आ रही है। ताजा मामला शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल में देखने को मिला है, जहां डॉक्टर्स की इलाज में लापरवाही से मरीज की जान चली गई है। पूरे मामले में मरीज के परिजनों का आरोप है कि तीन दिन से डॉक्टर्स की बजाय नर्स मरीज का ग्लूकोज चढ़ा कर इलाज करती रही। यहां तक कि कोई भी डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आया। वहीं आज सही इलाज न मिल पाने से जब मरीज की मृत्यु हो गई तब मामले को रफा-दफा करने के लिए उसे आईसीयू भेज दिया गया। बता दें कि अमेठी से मृतक अयोध्या प्रसाद शर्मा का इलाज कराने परिजन बलरामपुर अस्पताल लाए थे।
जिसके बाद परिजनों का यह आरोप है कि मरीज के इलाज के लिए कई बार डॉक्टरों को बुलाया गया, लेकिन डॉक्टर्स की बजाय नर्स ने मरीज का तीन दिनों तक ग्लूकोज के जरिए इलाज किया, कारणवश मरीज की मौत हो गई। ताजा मामला शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल में देखने को मिला है, जहां डॉक्टर्स की इलाज में लापरवाही से मरीज की जान चली गई है। पूरे मामले में मरीज के परिजनों का आरोप है कि तीन दिन से डॉक्टर्स की बजाय नर्स मरीज का ग्लूकोज चढ़ा कर इलाज करती रही। यहां तक कि कोई भी डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आया।