लंदन: इंगलैंड के कई हिस्सों में कल देर रात भारी बर्फबारी हुई जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कुछ हिस्सों में कार चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यैलो वैदर वार्निंग के बीच इंगलैंड के कई हिस्सों में इस सप्ताह तापमान 5 डिग्री सैल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। लंकाशायर में भारी बर्फबारी के पश्चात आज सुबह एम-55 पर 24 वाहनों के टकराने के समाचार पुलिस को प्राप्त हुए हैं। इंगलैंड और स्काटलैंड के कुछ हिस्सों के बर्फ में ढक जाने के बीच प्रशासन ने वाहन चालकों को अपने वाहनों की गति कम रखने या कुछ मामलों में घर पर ही रहने की सलाह दी है।
लंकाशायर पुलिस के अनुसार अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। लंकोशायर के अलावा नार्थ वेल्स में भी बर्फबारी की सूचना मिली है। स्काटलैंड में तो बर्फबारी के कारण कुछ सड़कों को बंद करना पड़ा है। इससे पहले फरवरी माह में यहां बर्फबारी की वजह से कई इलाके बर्फ की चादर से ढक गए थे। वहीं इंग्लैंड का लॉर्ड्स मैदान भी मोटी बर्फ की चादर से ढक गया था है। आईसीसी ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की एक फोटो शेयर की थी जिसमें मैदान पूरी तरह बर्फ से ढका हुआ है। यही नहीं आईसीसी ने मजाकिया अंदाज में इसका कैप्शन भी दिया…क्या कोई बता सकता है कि जुलाई में कैसा मौसम होगा? दरअसल जुलाई में ही लॉर्ड्स में वर्ल्डकप फाइनल होना है।