ब्रेकिंग:

बर्फ की सुनहरी सफ़ेद चादर से ढका श्रीनगर , आज बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी हुई

लखनऊ / श्रीनगर :बर्फबारी के दौरान श्रीनगर की खूबसूरती जन्नत से कम नहीं होती है. पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में मौसम का मिजाज बेहद खुशनुमा है. बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है. आज बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी हुई. सड़कों पर गाड़ियां चल रही हैं और बर्फबारी हो रही है. चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है. कुछ लोग घर से बाहर निकल कर बर्फबारी का लुत्फ भी उठा रहे हैं. घाटी में जब कभी बर्फबारी होती है, यह जन्नत बन जाता है.श्रीनगर में यह इस साल सर्दियों की पहली बर्फबारी है. लगातार मूसलाधार बारिश के चलते पूरी कश्मीर घाटी ठंड की गिरफ्त में है. घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार से शुरू हुई बर्फबारी ने कश्मीर में अधिकतम तापमान को नीचे गिरा दिया है. कश्मीर घाटी के सभी मौसम केंद्रों ने शुक्रवार को इस अवधि के सामान्य तापमान के मुकाबले 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की थी.श्रीनगर के साथ-साथ गुलमर्ग और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी जमकर बर्फबारी हुई है. राजौरी और जम्मू में पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाली पीर की गली में तीन फुट से अधिक बर्फ जमा हुआ है. अलग-अलग जगहों से अब तक 120 फंसे हुए लोगों को बचाया जा चुका है.बचाव अभियान की अगुवाई करने वाले रफीक ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण दोनों तरफ 70 से अधिक वाहनों के फंसे होने की खबर के बाद शुक्रवार शाम संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया.

बचाव अभियान शनिवार सुबह तीन बजे तक चला और बचाए गए लोगों को शुरू में पसाना स्थित सेना के शिविर लाया गया जहां उन्हें खाना दिया गया. उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ लोग बीमार थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि पीर की गली में बर्फबारी लगातार जारी है और मौसम ठीक होते ही बर्फ हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा.

 

 

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com