बाॅलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन 26 अक्टूबर को अपना 45नां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन की शुरुआत रवीना ने भग्वान के आशीर्वाद के साथ की। रवीना हाल ही में शनि मंदिर पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस रेड कलर के सूट में बेहद ही खूबसूरत दिखी। मिनिमल मेकअप, लिपस्टिक और ओपन हेयर्स उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं। फुटविअर की बात करें तो उन्होंने पंजाबी जुत्ती पेयर की थी। तस्वीरों में रवीना प्रसाद खरीदती दिख रही हैं। रवीना ने मंदिर के बाहर स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। सामने आईं इन तस्वीरों में रवीना बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं।
रवीना की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस अपने लुक्स से सबको इंप्रेस करती हैं। 45 की रवीना अपने स्टाइल से आज की हीरोइनों को मात देती हैं। काम की बात करें तो रवीना फिल्मों से कोसों दूर हैं। वह आखिरी बार फिल्म मातृ में नजर आई थीं। अब वह छोटे पर्दे पर सलमान खान के रियलिटी शो नच बलिए 9 में जज की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा उन्होंने हाल में उन्होंने बादशाह के सॉन्ग शहर की लड़की में गेस्ट अपीरियंस दी थी।