बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में अपना 53वां बर्थडे सैलिब्रेशन किया। इस दौरान सलमान ने एक पार्टी भी रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारो ने शिरकत की। सितारो के अलावा पार्टी में सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी पहुंची थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूलिया ने सलमान के बर्थडे पर उन्हें एक गिफ्ट भी दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूलिया ने सलमान को रोमानियन स्टाइल वाला क्रॉस पेंडेंट और गोल्ड चैन गिफ्ट की है। सलमान ने इस पहने हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। फोटो में सलमान इस क्रॉस चैन को पहने केक काटते दिखाई दे रहे हैं।
ऐसी भी खबरें हैं कि यूलिया और सलमान ने अपने सभी दोस्तों को क्रिसमस के गिफ्ट भी भेजे थे, जिनके साथ एक कार्ड था और उसमें लिखा था कि ये गिफ्ट यूलिया और सलमान की तरफ से हैं। खैर, अगर इन खबरों पर भरोसा किया जाए तो ऐसा ही लगता है कि सलमान, यूलिया को लेकर काफी सीरियस हैं और यह कपल अपने रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकता है। काम की बात करें तो सलमान फिल्म श्भारतश् की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ तबू, दिशा पाटनी, कैटरीना कैफ और सुनील ग्रोवर लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है।