ब्रेकिंग:

बरेली : अस्पताल की चौथी मंजिल से बेटे को फेंक कर पिता ने लगाई छलांग, दोनों की मौत

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के बरेली जिले के गंगाशील अस्पताल में भर्ती मरीज ने शुक्रवार की दोपहर 10 साल के बेटे संग छत से कूदकर जान दे दी। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

गुलाबनगर का रहने वाला दीपक कश्यप 4 साल पहले तक दुकान चलाता था। मां ने बताया कि वह नशे का आदी था और मानसिक रूप से परेशान था। दुकान बंद होने की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।

4 दिन पहले उसे गंगाशील अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की शाम उसे डिस्चार्ज किया जाना था। दोपहर में वह 10 साल के बेटे दिव्यांश को गोद में लेकर अस्पताल की छत पर गया और अचानक वहां से छलांग लगा। 4 मंजिला इमारत से नीचे गिर कर पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने बातचीत में बताया कि मानसिक रूप से परेशान दीपक नशे का आदी हो गया था और इसकी वजह से बीमार रहता था। अस्पताल प्रबंधन ने अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है।

Loading...

Check Also

लखनऊ के एएमसी स्टेडियम में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में कन्नौज और हमीरपुर जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : एआरओ लखनऊ के तहत 13 जिलों के लिए मुख्यालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com