अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमलावर रहने वाले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि बदायूं में उनकी सरकार के शासनकाल में शुरू हुये मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य आज भी पूरा नहीं हो सका है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया “बदायूँ में सपा के समय बनना शुरू हुए मेडिकल कॉलेज का काम भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में पूरा नहीं हो पाया।”
उन्होंने कहा कि भाजपा को जन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था से कोई सरोकार नहीं है और उसका मकसद सिर्फ चुनाव जीतने का होता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा “भाजपा के लिए सिर्फ़ चुनाव जीतना मुद्दा रहता है, जन स्वास्थ्य या चिकित्सा नहीं।”
गौरतलब है कि अखिलेश यादव समय समय पर राज्य की योगी सरकार पर आरोप लगाते रहे है कि उनकी सरकार में शुरू किये गये निर्माण कार्यो को भाजपा सिर्फ अपना नाम दे रही है।