ब्रेकिंग:

बदायूं पटाखा फैक्ट्री विस्फोट : ATS कर रही है हादसे की जांच पर घटनास्थल पर अब तक नहीं मिले कोई सुराग, विस्फोट में 8 लोगों की गई थी जान

लखनऊ-बदायूं : बदायूं में शुक्रवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्‍फोट में हुई आठ लोगों की मौतों के बाद एंटी टेररिस्‍ट स्‍क्‍वाड (एटीएस) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक घटनास्थल पर एटीएस को कोई अहम सुराग नहीं मिल पाए हैं. प्रारंभिक जांच में एटीएस को भी लग रहा है कि पटाखा गोदाम के पास किसी ने लापरवाही से बीड़ी आदि पी थी, जिससे यह हादसा हुआ लेकिन अभी जांच की जा रही है.

बदायूं के थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र के गांव रसूलपुर में शुक्रवार को पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से आठ लोगों की मौत हुई थी और कुल 6 लोग घायल हुए थे. मौके पर आईजी बरेली डीके ठाकुर और कमिश्नर बरेली रणदीप सिंह भी पहुंचे थे. घटना की एटीएस जांच की बात कही थी. शनिवार सुबह एटीएस की टीम ने घटनास्थल पर जाकर जांच की और साक्ष्य इकट्ठा करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक एटीएस को भी कोई विशेष सफलता नही मिली है.

एटीएस अधिकारी का कहना है कि प्रथमदृष्टया यह लग रहा है कि किसी ने पटाखा फैक्ट्री में बैठकर बीड़ी आदि पी है जिससे यह हादसा हुआ लेकिन अभी जांच की जा रही है और उसके बाद ही निष्कर्ष निकल कर आएगा. बता दें कि घटनास्थल पर कुछ कारतूस भी देखे गए थे जिससे आशंका है कि वहां पर अवैध रूप से कारतूस भी भरे जाते थे, जिससे यह हादसा होना संभव हुआ हो. घटनास्थल पर कुछ कारतूस दिखे थे जिनको कुछ पुलिसकर्मियों ने हटा दिया था.

इस दुर्घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए जिले के डीएम को घायलों को तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए थे. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए राहत राशि के रूप में देने का ऐलान किया है. जिलाधिकारी बदायूं ने इसकी घोषणा की. घटना की जांच एसपी ग्रामीण और अपर जिलाधिकारी वित्त को सौंपी गई थी.

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com