बलरामपुर: बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक आवास से मात्र 50 मीटर की दूरी पर एक बदमाश ने ठेकेदार के घर में घुसकर ठेकेदार, उसकी पत्नी व उसकी बहन पर जानलेवा हमला कर उन्हें मरणासन्न कर दिया। तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार के मुंशी ने ही पुरानी रंजिश के तहत हमला किया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है। नगर के स्थानीय नॉर्मल स्कूल के पास बृहस्पतिवार सुबह ठेकेदार का पुराना मुंशी विनोद तिवारी पुत्र पारसनाथ तिवारी निवासी मोहल्ला नील कोठी थाना कोतवाली देहात ठेकेदार वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर असलहा लेकर घुस गया। घर में मौजूद वीरेंद्र उसकी पत्नी शकुंतला और बहन शारदा देवी को असलहे के दम पर बंधक बना लिया और 15 लाख का चेक मांगने लगा। इस दौरान उसने फायर भी किया। फायर मिस हो जाने पर पिस्टल की बट से परिवार के तीनों सदस्यों को पीटने लगा जिसमें तीनों बुरी तरह घायल हो गए। विनोद ने वीरेंद्र की जेब से 15 हजार रुपये व उसकी बहन व पत्नी से सोने की चेन छीन ली। सूचना पर थाना कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बदमाश ने ठेकेदार के घर में घुसकर पुरे परिवार पर किया जानलेवा हमला
Loading...