ब्रेकिंग:

बढ़ रहे तूफान ‘फैनी’ को लेकर यूपी में अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने किसानों को दी चेतावनी

दिल्ली: तेजी से ओडिशा के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा तूफान ‘फैनी’ न सिर्फ वहां के लिए बल्कि यूपी के लिए भी खतरनाक हो सकता है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए किसानों को कुछ सलाह भी दी है। मौसम विभाग ने यूपी में फैनी तूफान का अलर्ट जारी किया और किसानों को उनकी फसल की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की सलाह दी है। बता दें कि मौसम विभाग ओडिशा में पहले से ही हाई अलर्ट जारी कर चुका है जिसके बाद वहां 2 मई तक स्कूल और कालेजों की छुट्टी कर दी गई है।

खतरनाक हो चुका चक्रवाती तूफान ‘फैनी’ शुक्रवार को ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराएगा और यह ‘तितली’ से ज्यादा तबाही मचा सकता है। पिछले साल ओडिशा में ‘तितली’ तूफान से 60 लोगों की मौत हो गई थी। क्षेत्रीय मौसम केंद्र के निदेशक एच आर बिस्वास ने मंगलवार को बताया कि ‘फैनी’ का असर ‘तितली’ से ज्यादा होगा, जो अक्तूबर, 2018 में ओडिशा व आंध्र के तटीय इलाकों से टकराया था।

फैनी’ अगले 36 घंटे में बेहद खतरनाक तूफान में तब्दील हो जाएगा और 1 मई की शाम को उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा। इसके बाद यह ओडिशा की ओर रुख करेगा। पर्यटकों को गुरुवार शाम तक पुरी को छोड़ने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने एतिहातन दो मई से सभी स्कूल-कॉलेज को भी बंद कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि अगले 12 घंटों के दौरान चक्रवात फैनी के उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके बाद यह तूफान गोपालपुर और चंबल के बीच ओडिशा तट को पार कर जाएगा। 3 मई को दोपहर में पुरी पहुंचने पर इस तूफान की अधिकतम गति 175-185 किमी प्रति घंटा से 205 किमी प्रति घंटा तक रहने की संभावना है।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com