ब्रेकिंग:

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: देर रात योगी सरकार ने कई IAS अधिकारियों को किया इधर से उधर शिफ्ट

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार देर रात एक दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। योगी सरकार ने मंडलायुक्त/डीएम और कई विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव बदल दिए हैं। इसी कड़ी में रामी रेड्डी को सहकारिता से उद्यान विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है, जबकि बीएल मीणा को सहकारिता का अपर मुख्य सचिव नियुक्‍त किया गया है।

सुधीर गर्ग को वन विभाग से हटाते हुए दुग्ध वभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। जबकि मनोज सिंह को वन विभाग का नया अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। के. रवीन्द्र नायक प्रमुख सचिव समाज कल्याण अल्पसंख्यक कल्याण, एनजी रवि कुमार गोरखपुर का मंडलायुक्त और मुकेश मेश्राम को डीजी पर्यटन का चार्ज दिया गया है।

IAS अंकित कुमार अग्रवाल को प्रयागराज वीसी से DM एटा बनाया गया, राकेश कुमार सिंह डीएम गाजियाबाद, अरविंद चौरसिया डीएम लखीमपुर, बालकृष्ण त्रिपाठी डीएम अमरोहा, शैलेंद्र सिंह डीएम मुरादाबाद और नरेंद्र शंकर पांडेय को झांसी मंडल का कमिश्नर बनाया गया। इससे पहले यूपी सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए 2 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया था।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com