केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2021-22 के लिए देश का बजट पेश कर दिया है। सरकार जहां बजट को सभी वर्गों के लिए फायदेमंद बता रही है तो वहीं विपक्ष ने इसे खराब बजट कहा है। इस बीच विपक्ष ने ट्वीट कर बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं शशि थरूर ने अपने ट्वीट में बीजेपी सरकार की तुलना ‘मोटर मैकेनिक’ से की है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर का कटाक्ष
शशि थरूर ने ट्वीट करके कहा है, ”बीजेपी की ये सरकार मुझे उस गैराज मैकेनिक की याद दिलाती है, जो अपने ग्राहक से कहता है, “मैं तुम्हारी गाड़ी के ब्रेक ठीक नहीं कर पाया, इसलिए मैंने तुम्हारा हॉर्न तेज कर दिया है। #Budget2021”
टीएमसी ने कहा- बजट का थीम है बेचो भारत को
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट करके कहा है कि भारत का पहला पेपरलेस बजट भी 100% दृष्टिहीन बजट है। बजट का थीम है बेचो भारत को! रेलवे: बेची गई, हवाई अड्डे: बेचा, बंदरगाह: बेचा, बीमा: बेचा, PSUs: 23 बिके! आम लोगों की अनदेखी की। किसानों की अनदेखी की। अमीर, और अमीर हो रहे हैं, मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं, गरीब, और गरीब होता जा रहा है।
आम आदमी पार्टी का मोदी सरकार पर तंज – रेल बेच देंगे, सड़क बेच देंगे
महंगाई बढ़ाने का काम करेगा ये बजट-केजरीवाल
बजट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, “यह बजट चंद बड़ी कम्पनियों को फायदा पहुंचाने वाला बजट है। ये बजट महंगाई के साथ आम जन-मानस की समस्याएं बढ़ाने का काम करेगा।