लखनऊ। विधानसभा के पहले इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष पक्ष विपक्ष के तमाम वरिष्ठ विधायकों के साथ बैठक करेंगे। उन्हें समझाएंगे कि सदन की मर्यादा क्या होती है। बजट सत्र को हंगामे की भेंट न चढने दें। मुद्दों पर बहस करें। इसके अलावा पत्रकारों को संसदीय पत्रकारिता की जानकारी भी सदन शुरू होने से पहले दी जाएगी। पूरे प्रदेश के ताजा हालातों, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और परेशान होते किसान व नवजवान के मुद्दों पर विपक्ष बजट सत्र में जमकर हंगामा करने की तैयारी में है। इसके साथ ही पुराने मामलों पर जांच कराने और प्रतिपक्ष के बड़े नेताओं के घेरने के मामले भी सदन में उछलेंगे। यही कारण है कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने मिलकर हंगामा करने का मूड बना लिया है। वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष इससे निपटने की तैयारी कर रहा है। राज्य विधान सभा के बजट सत्र के पहले दिन 5 फरवरी को राज्यपाल राम नाईक दोनों सदनों के सदस्यों को सम्बोधित करेंगे।
इस दृष्टि से सभी तैयारियां पूरी हैं। विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि सत्र के एक दिन पूर्व सदन की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। इसमें सदन के कामकाज का विवरण तैयार होगा। इसके एक पहले 3 फरवरी को सुरक्षा की बैठक होगी। इसमें प्रमुख सचिव व पुलिस महानिदेशक सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसी दिन पत्रकार संगठन के पदधारकों के साथ भी बैठक होगी। दीक्षित ने बताया कि सदन की कार्यवाही को श्रेष्ठतर बनाने में सभी दलों का सहयोग अपेक्षित है। इस दृष्टि से 4 फरवरी को सभी दलीय नेताओं की बैठक बुलाई गई है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी सहित सभी दलीय नेता भी आंमत्रित किए गए हैं। दीक्षित ने बताया कि 4 फरवरी को ही अपराह्न तिलक हाल में संसदीय पत्रकारिता पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। गोष्ठी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। गोष्ठी का समापन राज्यपाल श्री राम नाईक करेंगे। गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकारों का मार्गदर्शन भी मिलेगा।