राहुल यादव, भोपाल : आज कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी पर्यावरण प्रेमी छतरपुर से बक्सवाहा पहुंचा। जंगल बचाओ अभियान में उपस्थित सभी पर्यावरण प्रेमियों ने सबसे पहले भीमकुंड पहुंच कर वहा के बैजना गांव के लोगो से बातचीत की सभी का एक ही कहना था की हम कुछ भी हो जाए पेड़ नही कटने देगे। उसके बाद सभी पर्यावरण प्रेमी सैहपुरख जंगल में पहुंचे वहा जब पहुंचे तो बहुत सारी महिलाएं और बच्चे इकट्ठे हो गए उनसे बातचीत शुरू की तो उनका कहना था की हम सब की रोजी रोटी ही इन जंगलों से हे यदि ये कट जायेंगे तो हम क्या करेंगे। आप सभी हमारा साथ दीजिए हैं सबभी आपके साथ है। गांव के सरपंच रामलाल यादव महिलाओं से अम्रद वयहार किया तो सभी महिलाएं टुट पडी और सभी रहवासियों के साथ मिलकर चर्चा हुए और उन्हें आस्वत किया गया की हम सब भी आपके साथ है और आगे की रणनीति तैयार की गई। उसके बाद पेड़ो पर रक्षासूत्र बांधे गए और पेड़ो से चिपक कर सरकार को ये संदेश दिया गया की यदि पेड़ काटे जाएंगे तो हजारों पर्यावरण प्रेमी इसी तरह रात दिन यहां पेड़ो से चिपक रहेंगे और इन्हे नही कटने देगे।इससे पहले 2 अगस्त से एक जत्था उन आदिवासियों के बीच भी कम कर रहा था और उन्हें उसके बारे में बता रहा था जिसकी अगुवाई ईशवर चतुर्वेदी जी कर रहे थे।डा.धर्मेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को जागरूक करे उन्हे समझाया की आप सबको हम रोजगार से कैसे जोड़ेगे इस नीति पर हम लोग अपनी रूपरेखा तैयार कर रहे है।डा नम्रता आनंद और सभी पर्यावरण प्रेमियों ने आदिवासी महिलाओं के साथ कुछ पेड़ लगाए और उन्हें समझाया गया की ये पेड़ आपकी संस्कृति धरोहर है यदि इन्हें आपने बचा लिया तो सब पेड़ बच जाएंगे।क्युकी ये आपकी जीवन आजीविका को चलाते है। हम सब तो आपके साथ खड़े हुए है और आते भी रहेंगे लेकिन आपको आगे आना होगा।उसके बाद सभी ने खून से पत्र लिखे जिसे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजे जाएंगे।जंगल में भी एक पर्यावरण शांति मार्च निकाला गया जिसमें विभिन्न राज्यों के लोगों ने भाग लिया। सभी प्रदेशों से आए हुए पर्यावन प्रेमी हमें हीरा नहीं हरियाली चाहिए, तन मन धन सबसे ऊपर वन एवम अन्य स्लोगन की तकतियो को हाथ मे लेकर जंगल में चल रहे थे और नारे लगा रहे थे। शिक्षाविद् एवम सामाजिक कार्यकर्ता और न्यू अहिंसा निकेतन शैक्षणिक एवम सामाजिक कल्याण समिति भोपाल के संस्थापक अध्यक्ष डा.राजीव जैन ने बताया की ये तीन दिवसीय कार्यक्रम का अंतिम चरण था जिसमे बक्सवाहा जंगल बचाओ अभियान पीपल नीम तुलसी के संस्थापक डॉ धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया था। सीमा चौहान सिवानी जिला मातृ शक्ति ने अपने भाषण मे हम लोग हर हद तक जाऐगे और किसी भी किमत पर जंगल नहीं कटने लेगे सुनील दुबे वृक्ष मित्र ने कहा जंगल से भुमी हीन लोगों को रोजगार चलती है कंमपनी तो मात्र 400″लोगों की रोजगार देगी पर जंगल तो हजारों लोगों को रोजगार देती है श्रद्धा चौहान मातृ शक्ति अध्यक्ष टीकम गंढ ने कहा कुछ आसमाजिक तत्व हमारे कार्यक्रम जो बाधा डाल रहे हम महिलाओं के अभ्रद वयहार जो कर रहे यह गलत ।हम सभी महिलाओं शपथ लेते है किसी किमत पर जंगल नहीं कटने देगेआज सभी पर्यावरण प्रेमियों ने शपथ ली की हम कुछ भी हो जाए लेकिन पेड़ो को नही कटने देगे।डा.राजीव जैन ने बताया की जो भी साथी बक्सवाहा आने में असमर्थ रहे उन्होने आज अपने गांव कस्बा शहर जिले में ही इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाई है और अपने – अपने जगह पर ही वृक्षारोपण किया ,रक्षासूत्र बांधे और पेड़ो से चिपककर अपना रोष प्रकट किया। और घरों से भी सभी पर्यावण प्रेमी राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र लिखकर भेज रहे और बक्सवाहा जंगल को बचाने की अपील कर रहे है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बिहार की डॉ नम्रता आनंद समाज सेविका एवं संस्थापिका दीदी जी फाउंडेशन, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस गो ग्रीन अभियान की राष्ट्रीय सह प्रभारी, अंकित कुमार गांधी आश्रम छतरपुर, सीमा चौहान मातृशक्ति संगठन युथ विंग समर्पण युवा संगठन सिवनी,पवन राजावत समाज सेवी छतरपुर,राकेश दीक्षित बार काउंसिल अध्यक्ष छतरपुर, सुनील दुबे वृक्ष मित्र भोपाल, राजेश यादव समाज सेवी बक्सवाहा,आनंद पटेल पर्यावरण प्रशिक्षण भोपाल,राजेंद्र कुमार समाज सेवी झांसी,ओम प्रकाश पांचाल सर्प जीव संरक्षण सीहोर, डाक्टर अभिषेक खरे पन्ना , दिनेश दिवेदी प्राकृतिक चिकित्सा भोपाल , अश्वनी दुबे पर्यावरण विद भोपाल, अनुराग बिश्नोई पर्यावरणविद पंजाब, श्रद्धा चौहान मातृशक्ति संगठन टीकमगढ़,बीरू गांधी आश्रम ,नीलय पांडे ,देवेंद्र कुशवाहा,बॉबी तिवारी, रामबाबू तिवारी समाजसेवी यूपी की मुख्य भागीदारी रही।
बक्सवाहा जंगल बचाओ अभियान: रक्षासूत्र और पेड़ो से चिपक कर पेड़ न काटने का दिया संदेश
Loading...