ब्रेकिंग:

बंदियों के सुधार एवं मनोरंजन के लिए जेल रेडियो एक महत्वपूर्ण कदम : जिलाधिकारी

हरदोई। आज जिला जज एच0एस0 रिजवी, जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी बंदी बैरिकों का निरीक्षण किया, जिला जज ने जेल अधीक्ष बृजेन्द्र कुमार सिंह से कहा कि बंदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करायें और बंदियों की समस्याओं का तत्काल समाधान करायें। इस अवसर पर कई बंदियों ने जिला जल एवं जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं के बारे में प्रार्थना पत्र भी दिये। इसके उपरान्त जेल अधीक्षक एवं जेल सुधार कार्यकर्ता प्रदीप रघुनंदन की पहल पर जिला कारागार में बंदियों के मनोरंजन के लिए स्थापित किये गये जेल रेडियो का शुभारंभ जिला जज एवं जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। जेल रेडियो के शुभारम्भ अवसर पर जिला जज ने जेल अधीक्षक की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके बंदी प्रभावित होगें और जेल रेडियो के माध्यम से अपना मनोरंजन कर सकेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि बंदियों के सुधार में यह एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे बंदी अपने को मनोरंजन आदि से जोड़ कर सकेगें और जेल से बाहर जाने के बाद संगीत आदि के माध्यम से समाज की मुख्यधारा से जोड़ सकेगें। पुलिस अधीक्षक ने भी जेल अधीक्षक की प्रशंसा करते हुए जेल रेडियो की स्थापना को एक सराहनीय कदम बताया।इसके बाद जेल अधीक्षक कार्यालय में बंदियों की समस्याओं के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला जज ने कहा कि जो बंदी गंभीर बीमार है उन्हे उचित स्वास्थ्य सेवाये उपलब्ध कराई जाये और अगर उनकी अन्य कोई गम्भीर समस्याये है तो उनका प्राथमिता पर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने भी बंदियों की समस्याओं के निस्तारण पर बल दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, पीडी श्रीनिवास, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com