ब्रेकिंग:

बंथरा में घर से निकले किसान की खेत मे मिली लाश, ग्रामीणों ने जताया हत्या का शक पुलिस ने कहा हो सकता है हादसा

लखनऊ। बन्थरा में सोमवार की रात अपने घर से दो दोस्तो के साथ निकले 55 वर्षीय किसान की आज सुबह खेत मे लाश मिली। मृतक किसान के कान से खून बह रहा था और शरीर पर जाहेरा चोट के कोई निशान नजर नही आ रहे थे। मृतक की ट्रैक्टर ट्राली वही पर कीचड़ युक्त गढढे मे फंसी हुई थी। बन्थरा के रामदासपुर मे हुई इस घटना की सूचना पाकर ग्रामीण एकत्र हुए और सूचना पुलिस को दी गई। हालाकि इन्स्पेक्टर बन्थरा अभी कुछ साफ साफ बताने की स्थिति मे नजर नही आए प्रथम दृष्टया उन्होने किसान की मौत को हादसा माना है। इन्स्पेक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मौत का कारण स्पष्ट होगा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालाकि ग्रामीण किसान की मौत को हत्या बता रहे है पुलिस अब मामले की जाॅच कर रही है। जानकारी के अनुसार पेशे से किसान 55 वर्षीय बाल गोविन्द यादव अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ बन्थरा थाना क्षेत्र के रामदासपुर मे रहते थे। बाल गोविन्द सोमवार की रात अपनी ट्रैक्टर ट्राली लेकर घर से निकले थे रात भर वापस नही लौटे सुबह उनका शव खेत मे पड़ा मिला । उनके शव के पास मे ही उनकी ट्रैक्टर ट्राली भी मिली ट्रैक्टर ट्राली का पिछला पहिया किचड़ युक्त गढढे मे फंसा हुआ था और जमीन पर बाल गोविन्द का शव पड़ा हुआ था उनके कान से खून निकल रहा था। सुबह के समय खेत मे बाल गाविन्द का शव मिलने की सूचना पर सैकड़ो ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुॅची और पूरे मामले की जाॅच शुरू कर दी गई। इन्स्पेक्टर बन्थरा का कहना है कि बाल गोविन्द के शरीर पर चोट के कोई जाहेरा निशान नजर नही आए है सिर्फ उनके कान से खून बह रहा है उनका कहना है ।

मृतक के परिजनो ने अभी किसी पर कोई आरोप भी नही लगाया । इन्स्पेक्टर के अनुसार देखने मे प्रतीत हो रहा है कि बाल गोविन्द की मौत हादसे से हुई है उन्होने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बाल गोविन्द की मौत का कारण स्पष्ट होगा। बताया जा रहा है कि बाल गोविन्द मंगलवार की रात अपने किसी दो दोस्तो के साथ अपनी ट्रैक्टर ट्राली से निकले थे रात के समय उनको अपने दोस्तो के साथ सादुल्ला नगर मे देखा गया था लेकिन बाल गोविन्द रात भर घर क्यू नही आए रात भर वो किसके साथ कहा रहे ये अभी पता नही चला है। हालाकि ग्रामीण बाल गोविन्द यादव की हत्या किए जाने का शक तो जाहिर कर रहे है लेकिन किसी पर कोई आरोप नही लगा रहे है। ग्रामीणो के अनुसार बाल गोविन्द के गले पर भी निशान देखे गए है जिससे अन्दाजा लगाया जा रहा है कि बाल गोविन्द की गला दबा कर हत्या की गई है लेकिन परिस्थितियां दुर्घटना की ओर भी इशारा कर रही है कुल मिला कर किसान बाल गोविन्द की मौत को सदिग्ध मौत माना जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले उनकी मौत को हत्या या हादसा कहना जल्द बाजी होगी। पुलिस ने शव को पोटस्मार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जाॅच पुलिस ने शुरू कर दी है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com