ब्रेकिंग:

बंगीय नागरिक समाज ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर की 158 वां जन्म जयंती पर किया दीपदान

लखनऊ। बंगीय नागरिक समाज ने कवि गुरु रवीन्द्रनाथ ठाकुर की 158वीं जन्म जयंती पर दीपदान किया लखनऊ, बंगीय नागरिक समाज लखनऊ ने मंगलवार को हजरतगंज स्थित रवींद्र उपवन में शाम कवि गुरु रवीन्द्रनाथ ठाकुर की 158वीं जन्म जयंती पर पुष्पांजलि, दीपदान तथा कवि सम्मेलन कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम का पहला चरण मां शारदे की वाणी वंदना से प्रारभ्भ हुआ तत्पश्चात साहित्य भूषण डाॅ० रंगनाथ मिश्र ’सत्य’ की अध्यक्षता में आमंत्रित कवियों ने काव्य पाठ किया।

अध्यक्ष डाॅ0 रंगनाथ मिश्र ’सत्य’ मुरली मनोहर कपूर ’निर्दोष’, रत्ना बापुली, कृष्णानन्द राय, मुकेशानन्द, ,विजय कुमारी मौर्या ’विजय’, बेअदब लखनवी, पार्थो सेन, विजय कुमारी मौर्य ’विजय’, मानसी दत्ता, मंजु सक्सेना ’विनोद’, अमिता सिंह, डाॅ0 सुषमा विप्लव ’सौम्या’, अनिता मौर्या, डाॅ सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, हरि प्रकाश अग्रवाल ’हरि’, पी0एल0 सोनी ’मतंग , डाॅ0 विद्यासागर मिश्र ’सागर’, विप्लव वर्मा , अनिल किशोर शुक्ल ’निडर’, राम प्रकाश शुक्ल ’प्रकाश’, तेज नारायण श्रीवास्तव ’राही’, उमेश प्रकाश, हर गोविन्द यादव, कुमार तरल, बलभद्र त्रिपाठी, अरविन्द रस्तोगी, गोबर गणेश, विजय कुमार गौड़ आदि थे।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में राम नाईक, राज्यपाल उ0प्र0 शासन ,सैयद सिब्ते रजी (भू0पू0 राज्यपाल), के साथ अन्य निमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों ने मंच पर आसन ग्रहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगीत वन्देमातरम का गान श्रीमती मानसी दत्ता, रत्ना बापुली , अमिता सिंह , जयोत्सना सिंह, वर्षा गौड़ आदि ने किया। दीपदान के कार्यक्रम में राम नाईक, राज्यपाल उ0प्र0 शासन सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों से श्रीमती मानसी दत्ता, रत्ना बापुली , अमिता सिंह ,जयोत्सना सिंह, वर्षा गौड़ आदि ने दीपदान हेतु अनुरोध किया।दीपदान के पश्चात लखनऊ बंगीय नागरिक समाज के मुख्य संयोजक प्रकाश कुमार दत्ता ने सभी का हार्दिक स्वागत किया।

श्री दत्ता ने मांग की नगर में लगे सड़क के किनारे लगी सभी मूर्तियों को स्वच्छ, प्रकाशित एवं सुरक्षित रखने का प्रयास किया जाये। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि ’रवीन्द्र उपवन’ को पर्यटन विभाग के रूट मैप में लाने का प्रयास किया जाय। दत्ता जी ने ये भी कहा कि लखनऊ में बंगाली एकेडमी की स्थापना होनी चाहिये।कार्यक्रम के अंतिम चरण में रवीन्द्र नाथ जी की लिखी कविताओ का सस्वर पाठ श्रीमती मानसी दत्ता, रत्ना बापुली , अमिता सिंह, ज्योत्सना सिंह, वर्षा गौड़ आदि ने किया। अंत में राम नाई, राज्यपाल उ0प्र0 शासन एवं सैयद सिब्ते रजी (भू0पू0 राज्यपाल) सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने कवि गुरू रवीन्द्रनाथ द्वारा किये गये साहित्यिक सामाजिक एवं राजनीतिक सेवाओं के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।

ऐसा व्यक्ति जिसने न केवल अपने देश के लिए बल्कि बंगलादेश को भी राष्ट्रगान दिया। उन्होंने महात्मा गांधी जी के साथ बहुत काम किया। इस कार्यक्रम में प्रकाश कुमार दत्ता, पार्थो सेन, पी0के0घोष, पी0डे, उत्तम मुखर्जी, मानसी दत्ता, लक्ष्मी सेन, अरिंदम नन्दी, दीपक भटटाचार्या, सुजीत कुमार सेन गुप्ता, एस0एन0पाल , सोमेन बोस, आर0के0चटर्जी, अमित सिन्हा, रूपेश मण्डल, दीपक हालदार, अरिंदम भटटाचार्या, एम0के0धर, इंद्रनाथ भटटाचार्या, बिमल राय, ए0के0बनर्जी , सौरभी बनर्जी , के0एन0 बनर्जी, रोथिन चक्रवर्ती, रतन कुमार बिस्वास, जय बनर्जी , सुमिता बनर्जी , जे0बी0 घोष, अमिता सिंह, ज्योत्सना सिंह, वर्षा गौड़ आदि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पार्थो सेन (वि0सं0) ने मंचस्थ गणमान्य व्यक्तियों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने काव्य पाठ के लिए कवियों को कलाकारों को सभा में आये सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही नगर निगम लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं पत्रकारों के प्रति भी अपना आभार प्रकट किया और आशा की कि भविष्य में हमको इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com