अशाेक यादव, लखनऊ। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले सामने आने के बीच विधानसभा चुनाव में छठे चरण के तहत राज्य की 43 सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो गया। कई मतदान केंद्रों पर मतदान आरंभ होने से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 43 सीटों के लिए जारी मतदान में 11 बजे तक 37.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 43 सीटों के लिए जारी मतदान में सुबह नौ बजे तक 17.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
इस चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूर्वी वर्द्धमान की आठ सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में एक करोड़ से अधिक मतदाता 306 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। मतदाताओं में 53.21 लाख पुरुष और 50.65 लाख महिला मतदाता हैं जबकि 256 उभयलिंगी मतदाता हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए छठे चरण में केंद्रीय बलों की कम से कम 1,071 कंपनियों को तैनात किया गया है।
छठवें चरण में जिन मतदान 43 सीटों पर मतदान हो रहे हैं उनमें चोपड़ा , इस्लामपुर, गोलपोखर, चाकुलिया, करन्दिघी, हेमताबाद (सु), कालियागंज (सु), रायगंज, इताहार, करीमपुर, तपता , पलाशिपाड़ा, कालीगंज, नक्षीपाड़ा , छपड़ा, कृष्णानगर उत्तर , नवद्वीप, कृष्णानगर दक्षिण, बागदा (सु), बनगांव उत्तर (सु), बनगांव दक्षिण (सु), गायघाट (सु), स्वरूपनगर (सु), बदुरिया, हावड़ा, अशोकनगर, अमडांगा, बीजपुर, नैहाटी, भाटपाड़ , जगतपाल, नोआपाड़ा, बैरकपुर , खरदाहा, दमदम उत्तर, भाटड़ , पूरवस्थली दक्षिण, पूरवस्थली उत्तर, कटवा, केतुग्राम, मंगलकोट, औसग्राम (सु) और गलसी (सु) शामिल है।
इन सीटों पर कुल 306 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 27 महिलाएं शामिल हैं। राज्य के चार जिलों में फैले 43 विधानसभा सीटों के लिए 50.65 लाख महिलाएं और 256 किन्नर मतदाता समेत कुल 1.03 करोड़ से अधिक मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए कुल 14,480 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय और राज्य बलों की तैनाती के साथ विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में छठे चरण के तहत राज्य की 43 सीटों पर बृहस्पतिवार को हो रहे मतदान के मद्देनजर लोगों से भारी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग नयी विधानसभा के गठन के लिए मतदान कर रहे हैं। आज छठे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां के लोगों से मैं आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें।