केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र ‘सोनार बांग्ला संकल्प पत्र’ जारी किया। बंगाल चुनाव के लिए भाजपा के घोषणा पत्र में महिलाओं की सुरक्षा, अवसंरचना विकास, स्वास्थ्य, उद्योग पर जोर दिया गया है। घोषणा पत्र में भाजपा ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण देने का वादा किया।
भाजपा ने हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग को लागू करने, पीएम किसान के तहत राज्य के 75 लाख किसानों को बकाया रुपये देने का वादा किया। नोबेल पुरस्कार की तर्ज पर टैगोर पुरस्कार स्थापित करने की भी बात कही गई है।
इसके अलावा घोषणा पत्र में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लागू करने के लिए कैबिनेट की पहली बैठक में मंजूरी देने का वादा भी किया गया है। पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर हर शरणार्थी परिवार को पांच साल तक डीबीटी के माध्यम से 10,000 रुपये प्रति वर्ष दिये जाएंगे। चुनाव घोषणा पत्र में भाजपा ने उत्तर बंगाल, जंगल महल और सुंदरबन में नए एम्स बनाने का वादा किया।
वहीं सार्वजनिक परिवहनों में महिला के लिए मुफ्त यात्रा तथा राजनीतिक हत्याओं की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा पार्टी ने आयुषमान भारत योजना को लागू करने करने का वादा किया है।