ब्रेकिंग:

बंगाल में लाखों रुपये की नगदी के साथ भाजपा नेता समेत चार गिरफ्तार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में पुलिस ने 24 लाख से अधिक की नकदी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस राज्य में आम चुनाव के सांतवे और अंतिम चरण में 19 मई को दक्षिण 24 परगना समेत नौ सीटों पर मतदान होगा। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कल रात करीब 10 बजे बरईपुर मंडल के भाजपा के महासचिव मिंटू हल्दर सरस्वती हल्दर और नमिता हल्दर के साथ कार से कहीं जा रहे थे।इस दौरान बाकुल्ताला पुलिस थाना के तहत बहरुघाट में उनकी कार को रोक कर तलाशी ली गयी और कार से 24 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गयी। कार चालक समेत चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। चारों को आज बरुईपुर अदालत में पेश किया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाजपा के जिला अध्यक्ष सुंदीप दास ने कहा कि पार्टी का बरामद नकदी से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री हल्दर एक व्यवसायी हैं। वह बीड़ी और केबल आपरेटर के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। इस दौरान बाकुल्ताला पुलिस थाना के तहत बहरुघाट में उनकी कार को रोक कर तलाशी ली गयी और कार से 24 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गयी। कार चालक समेत चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com