कोलकाता : लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर 24 परगना के बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में शुरू हुई हिंसा तीन महीने बाद भी जारी है. उत्तर 24 परगना जिला के बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह की कार पर एक बार फिर हमला हुआ. इसमें उनका सिर फट गया. भाजपा समर्थकों ने इसका विरोध किया, तो पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गयी. पुलिस ने भाजपा समर्थकों पर लाठी चार्ज कर दी. श्यामनगर इलाके में रविवार को अर्जुन सिंह की कार पर हमला करते हुए गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गयी. आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने हमला किया और उनकी कार के शीशे तोड़ दिये. घटना के बाद ही नीलगंज रोड, आमडांगा, कांकीनाड़ा पानपुर मोड़, भाटपाड़ा मंडल एक, टीटागढ़ समेत बैरकपुर के विभिन्न इलाकों में भाजपा समर्थकों ने अर्जुन सिंह की कार पर हमले के खिलाफ जगह-जगह रास्ता रोक दिया.इसी क्रम में जगदल में भी सड़क जाम कर रहे भाजपा समर्थकों को पुलिस ने हटाने की कोशिश की. पुलिस और भाजपा समर्थकों में विवाद हो गया और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के दौरान ही सांसद अर्जुन सिंह का सिर फट गया.
बताया जा रहा है कि इसी घटना के क्रम में भाटपाड़ा मोड़ के चलता रोड और मजदूर भवन के पास बमबाजी भी की गयी.जानकारी के मुताबिक, घटना 11 से साढ़े 11 बजे के बीच की है. गारुलिया मंडल अंतर्गत स्थित श्यामनगर में भाजपा के एक पार्टी ऑफिस पर कब्जा करने के लिए कुछ कथित तृणमूल समर्थक पहुंचे थे. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई. घटना की खबर पाकर अपनी कार से श्यामनगर रवाना हुए भाजपा सांसद की कार को फीडर रोड इलाके में कुछ कथित तृणमूल समर्थकों ने रोक लिया. आरोप है कि अर्जुन सिंह पर जानलेवा हमले की कोशिश हुई. उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिये गये. ईंट-पत्थर बरसाये गये. लाठी-डंडों से भी हमला किया गया. हालांकि, सांसद को केंद्रीय जवानों का सुरक्षा प्राप्त है, इसलिए हमलावर उन तक पहुंच नहीं सके.इस पर भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता बीजेपी ऑफिस पर कब्घ्जे की फिराक में थे.
वह इसकी जांच करने पहुंचे, तो तृणमूल समर्थकों ने उनकी कार पर हमला कर दिया. उस समय वहां लोगों के साथ पुलिस भी थी. श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ताकत लगातार बढ़ने से तृणमूल कांग्रेस घबरा गयी है. इसीलिए असंवैधानिक तरीके से भाजपा के लोगों पर हमले कर रही है. श्री सिंह ने कहा कि डराने-धमकाने के लिए तृणमूल वाले हमले कर रहे हैं, लेकिन हमलोग न तो डरने वाले हैं, न ही पीछे हटने वाले. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में ममता बनर्जी के आततायी शासन का अंत हो जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की भी हमलावरों के साथ मिलीभगत है. अर्जुन सिंह ने कहा कि यहां जब तक अजय ठाकुर रहेंगे, तब तक हिंसा जारी रहेगी, क्योंकि वे तृणमूल पार्टी के पक्ष में काम कर रहे हैं. अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस के जान-बूझकर उनके सिर पर लाठी से वार किया.
वहीं, बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा का कहना है कि उनकी कार पर हमला करने वालों की शिनाख्त के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हालांकि, घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस पूरे घटना को लेकर पुलिस स्थिति नियंत्रित करने में लगी है. अर्जुन सिंह के आवास पर 25 जुलाई को बम फेंका गया था. आवास पर गोलीबारी भी की गयी थी. यही नहीं, हाल ही में शुक्रवार को बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर भी हमला किया गया था. इसी दिन उत्तर 24 परगना जिले के उत्तर बनगांव क्षेत्र के विधायक और भाजपा नेता विश्वजीत दास पर भी हमले किये गये थे. उन्हें निशाना बनाकर ईंट, पत्थर चलाये गये थे. उल्लेखनीय है कि 14 मार्च, 2019 को अर्जुन सिंह भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा ने इन्हें बैरकपुर लोकसभा सीट से दिनेश त्रिवेदी के खिलाफ टिकट दिया था. बैरकपुर में हिंदी भाषी लोगों का वर्चस्व है. अर्जुन सिंह ने कड़े मुकाबले में त्रिवेदी को 14,857 वोटों से हरा दिया और तब से इलाके में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है.