लखनऊ। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में बहुमत हासिल कर लिया है तो वहीं असम में बीजेपी भी रुझानों में सरकार बनाती दिख रही है।
एग्जिट पोल्स में भी ममता बनर्जी के ही सत्ता में वापसी में आने की बात कही गई थी। हालांकि इस बीच सीएम ममता बनर्जी की सीट नंदीग्राम पर बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है। इस सीट पर बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी उनके मुकाबले करीब 5,000 वोटों से आगे चल रहे हैं।
फिलहाल टीएमसी 157 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 119 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इसके अलावा लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन के हाथ बड़ी निराशा लगी है और सिर्फ 4 सीटों पर ही अब तक बढ़त मिली है।
बंगाल में टीएमसी 202 सीटों पर आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी ने 77 सीटों पर बढ़त बना ली है। सीएम ममता ने नंदीग्राम सीट पर शुरुआती दौर में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शुभेंदु अधिकारी से पिछड़ने के बाद अब मामूली बढ़त बना ली है।
राज्य विधानसभा में 294 सीटें हैं, जिनमें से 292 पर चुनाव हुए हैं। दों उम्मीदवारों के निधन के कारण इन सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिये गये हैं। कांग्रेस और आजसू एक-एक सीट पर और निर्दलीय दो सीटों पर आगे चल रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और जंगलमहल क्षेत्रों में बढ़त बनाये हुए है। तृणमूल हावड़ा, हुगली, बांकुरा, पूरबा और पश्चिम वर्द्धवान जिलों में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है।