अशाेक यादव, लखनऊ। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। अपराह्न एक बजे तक 73.80 लाख में से 54.90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इन सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें से अधिकतम सीटें नक्सल प्रभावित जंगल महल क्षेत्र में हैं।
टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर कांथी में हमला हुआ है। हमले के समय सौमेंदु कार में नहीं थे। कार चालक को चोट आई है। उनकी गाड़ी का शीशा चारों तरफ से टूट गया है। सौमेंदु के भाई दिब्येंदु अधिकारी ने टीएमसी के ब्लॉक अध्यक्ष रामगोविंद दास पर हमले का आरोप लगाया और कहा कि इसकी शिकायत पुलिस ऑब्जर्वर से की है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आरंभ होने के बाद शनिवार को मतदाताओं का आह्वान किया कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ‘बांटने वाली ताकतों के विरूद्ध’ वोट करें। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘लोकतंत्र मज़बूत करने के लिए बांटने वाली ताक़तों के विरुद्ध अपना वोट ज़रूर डालें। जय हिंद!’’
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 24.61 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं असम में 24.48 फीसदी मतदान हुआ है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर दोपहर 12 बजे निर्वाचन आयोग के अधिकारी से मुलाकात करेगा। पूर्व मेदिनीपुर में कांठी दक्षिण सीट पर मतदाताओं ने इस मुद्दे पर एक मतदान केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया।
टीएमसी ने चुनाव आयोग से मतदान प्रतिशत में गड़बड़ी की लिखित शिकायत की है। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि कांठी दक्षिण (216) और कांठी उत्तर (213) मतदान केंद्रों पर सुबह 9.13 बजे मतदान प्रतिशत क्रमशः 18.47% और 18.95% था लेकिन चार मिनट बाद 9.17 बजे यह घटकर क्रमशः 10.60% और 9:40% हो गया। पार्टी ने कहा कि यह गड़बड़ी है, चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
पश्चिम बंगाल में मतदान के बीच पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेगमपुर इलाके में एक व्यक्ति मृत पाया गया है। उसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान मंगल सोरेन के रूप में की गई है। उसका शव उसके घर के बाहर बरामद किया गया। भाजपा ने दावा किया कि सोरेन उनका समर्थक था और टीएमसी के गुंडों ने उसकी हत्या की। हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को खारिज किया है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 7.72 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं असम में 8.84 फीसदी मतदान हुआ है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबोनी इलाके में टीएमसी समर्थकों ने माकपा उम्मीदवार सुशांत घोष से कथित तौर पर हाथापाई की और उनके वाहन पर पथराव किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही घोष सालबोनी बाजार पहुंचे तो कुछ टीएमसी समर्थकों ने उनका घेराव कर लिया और उनसे हाथापाई की।
इसके बाद उन्होंने घोष की कार पर भी हमला किया। वाम मोर्चा सरकार में मंत्री रहे घोष ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है। जंगल राज चल रहा है। घटना की रिपोर्टिंग कर रहे कुछ पत्रकारों से भी हाथापाई की गई। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जिला प्रशासन से एक रिपोर्ट मांगी गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार सुबह मतदान शुरू होने पर लोगों से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘असम में पहले चरण का चुनाव शुरू हो गया है।
पात्र मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान का अनुरोध करता हूं। मैं खासतौर से अपने युवा मित्रों से वोट डालने की अपील करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो गया। इन सीटों पर मतदाताओं से मैं रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का अनुरोध करता हूं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की जनता से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें। शिवराज चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि आज पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण के विधानसभा 2021 के लिए वोटिंग का दिन है। आज बंगाल की जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी और भ्रष्टाचार को नकार कर विकास का चुनाव करेगी, आतंक को नकार कर शांति का चुनाव करेगी और घोटालेबाजों को नकार कर सुशासन देने वालों का चुनाव करेगी।
पुरुलिया में सभी नौ सीटों, बांकुड़ा में चार, झारग्राम में चार, पश्चिमी मेदिनीपुर में छह सीटों और पूर्व मेदिनीपुर में सात सीटों पर कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मतदान कराया जा रहा है। पूर्व मेदिनीपुर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का गृहनगर है। अधिकारियों ने बताया कि मतदान शाम छह बजे तक चलेगा और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है।
निर्वाचन आयोग ने 7,061 परिसरों में बनाए 10,288 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की करीब 730 टुकड़ियों को तैनात किया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों की प्रत्येक टुकड़ी में 100 सुरक्षाकर्मी हैं। मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई। लोग गर्मी और बाद में हिंसा की किसी आशंका से बचने के लिए सुबह-सुबह ही मतदान के लिए उमड़ पड़े।