भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को 148 उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने चुनाव में दमखम दिखाने के लिए अभिनेत्री पारनो मित्र, मुकुल रॉय और उनके बेटे शुभ्रांगशु रॉय, राहुल सिन्हा और सांसद जगन्नाथ को टिकट दिया है।
भाजपा ने अभी तक 5 सांसदों को टिकट दिया है।भाजपा की पिछली सूची में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, हुगली से सांसद लॉकेट चटर्जी, कूचबिहार से सांसद निसिथ प्रामाणिक और राज्यसभा के सांसद रहे स्वपन दासगुप्ता का नाम था।
वहीं, कृष्णानगर उत्तर से पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय, बीजपुर से मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु, हाब्रा से राहुल सिन्हा, उत्तर 24 परगना से सब्यसाची दत्ता, पांडेश्वर से जीतेन्द्र तिवारी, अग्निमित्र पाल को आसनसोल से उम्मीदवार बनाया है।