पश्चिम बंगाल। पूर्वी मेदिनीपुर जिले में कोंटाई नगर पालिका के एक स्टोर से चक्रवात ‘यास’ से जुड़़ी राहत सामग्री की चोरी में कथित संलिप्तता के लिए भाजपा विधायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांथी थाने में दर्ज प्राथमिकी में शुभेंदु के भाई व नगर निकाय के प्रमुख सौमेंदु अधिकारी और दो अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं। नगर पालिका के प्रशासक मंडल के सदस्य रत्नदीप मन्ना की शिकायत पर एक जून को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि 29 मई को नगर पालिका द्वारा संचालित एक स्टोर से करीब दो लाख रुपये का तिरपाल चोरी हो गया था।
प्राथमिकी में नामजद सभी लोगों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा कि चोरी अधिकारी बंधुओं के निर्देश पर की गई है।” उन्होंने कहा, “मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”
पूर्वी मेदिनीपुर जिला पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए दो लोगों ने स्वीकार किया कि उन्हें राहत सामग्री चोरी करने के लिए शुभेंदु और उनके भाई सौमेंदु ने निर्देश दिया था। शुभेंदु और सौमेंदु के पिता तथा लोकसभा सदस्य शिशिर अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की साजिश के अलावा और कुछ नहीं है।