एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने बीती रात बाॅयफ्रेंड और फिल्ममेकर रोहित मित्तल से शादी रचा ली है। हाल ही में उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं हैं। श्वेता ने बंगाली रीति-रिवीजों के साथ पुणे में शादी रचाई। इस शादी में दुल्हा-दुल्हन के परिवार के अलावा खास दोस्त ही शामिल थे। तस्वीरों में श्वेता रेड कलर की साड़ी पहने बंगाली दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। श्वेता ने अपनी शादी में फेमस डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइन की गई साड़ी पहनी है। इसके अलावा श्वेता ने गोल्ड जेवैलरी कैरी की हुई है जो इनके जोड़े के साथ खूब जंच रही है। रोहित के आउटफिट की बात करें तो वह नेवी ब्लू और व्हाइट शेरवानी में नजर आ रहे हैं। फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही दोनों की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आईं हैं। श्वेता की प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मेंहदी सेरेमनी के दौरान श्वेता बसु ने पिंक लहंगा पहना था, जबकि रोहित ने क्रीम और व्हाइट रंग का कुर्ता पाजामा पहना था। खबरें हैं कि बंगाली शादी के बाद दोनों मारवाड़ी शादी भी कर सकते हैं। शादी के करीब एक हफ्ते बाद श्वेता और रोहित मुंबई में रिसेप्शन देंगे। श्वेता पिछले 4 साल से फिल्ममेकर रोहित को डेट कर रही थीं। श्वेता और रोहित बीते 2 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे, जिसके बाद दोनों ने इसी साल जून में सगाई कर ली थी।
बंगाली रीति-रिवाज से ब्वॉयफ्रेंड रोहित संग शादी के बंधन में बंधी श्वेता बसु, तस्वीरें आईं सामने
Loading...