पॉपुलर बजट स्मार्टफोन Redmi 6 दोपहर फ्लैश सेल में मिलेगा. इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट Mi.com से खरीदा जा सकता है. सेल के दौरान यह दो स्टोरेज वेरिएंट्स में मिलेगा. आपको बता दें कि 14 नवंबर को Redmi 6A की फ्लैश सेल थी, लेकिन अब यह ओपन सेल में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन के खरीदने पर आपको 1,800 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा और 240GB डेटा भी मिलेगा. इस स्मार्टफोन के 3GB रैम 32GB मेमोरी की वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है. जबकि 64GB इंटरनल मेमोरी वाला वेरिएंट 9,499 रुपये का मिलेगा.
Redmi 6 के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI पर चलता है और इसमें 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ 5.45-इंच HD+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 2GHz ऑक्टा-कोर 12nm MediaTek Helio P22 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्सलऔर दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB/ 64GB की है जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, GPS/ A-GPS, एक 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-USB सपोर्ट दिया गया है.
फ्लैश सेल में Xiaomi Redmi 6 को खरीदने का मौका, मिलेगा कैशबैक
Loading...