बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव अक्सर मीडिया के कैमरो से बचते है। आरव लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करते है। मगर बीते दिन पहली बार ऐसा हुआ कि आरव ने मीडिया को देख मुंह नहीं मोड़ा। हालांकि फिर भी बीच-बीच में वह अपना चेहरा छिपाने की कोशिश कर रहे थे। बुधवार को आरव को अपनी एक फ्रेंड के साथ रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने ब्लैक जीन और ब्लैक जैकेट वियर की हुई थी। फ्रेंड के साथ लंच डेट पर आए आरव अपनी दोस्त के साथ बात करते हुए और मोबाइल चलाते हुए दिखे।
बता दें कि आरव भी अपने पापा की तरह स्पोर्ट्स में एक्टिव हैं, जिसकी वजह से उनकी कद काठी एक दम अक्की बाबा की तरह ही है। अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि आरव को अभी एक्टिंग में आने का कोई शौक नहीं है। अगर आरव कभी भविष्य में एक्टिंग में आना भी होगा तो उन्हें खुद ही मेहनत करनी होगी। बता दें कि आरव भी अपने पापा की तरह स्पोर्ट्स में एक्टिव हैं, जिसकी वजह से उनकी कद काठी एक दम अक्की बाबा की तरह ही है। अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि आरव को अभी एक्टिंग में आने का कोई शौक नहीं है। अगर आरव कभी भविष्य में एक्टिंग में आना भी होगा तो उन्हें खुद ही मेहनत करनी होगी।