बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में फेमस मैगजीन बाजार के लिए फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोना ने अपने इंस्टा पर शेयर की है। शेयर की गई एक तस्वीर में सोनाक्षी ने ऑफ शॉल्डर रैड ड्रैस वियर की है, वहीं दूसरी तस्वीर में वह लाइट कलर की आउटफिट में काफी कमाल की लग रही है। जानकारी के लिए बता दें कि इस फोटोशूट में सोनाक्षी के साथ आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित भी है। ये तीनों मैगजीन के कवर पर नजर आएंगी। एक जगह ये तीनों जहां ब्लैक कलर की ड्रैसेस में नजर आ रही है,
वहीं दूसरी तस्वीर में तीने ने रैड कलर की आउटफिट में कहर ढा रही है। बता दें कि ये तीनों हसीनाएं करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक में एक साथ नजर आएंगी। फिल्म में ये तीनों लीड रोल में दिखेंगी। ये फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है। फिल्म कलंक की बात करें तो यह अंग्रेजों के दौर में लाहौर की हीरा मंडी के लोहारों द्वारा की गई बगावत पर बनी है। फिल्म 1940 के बैकड्रॉप पर बनी है। फिल्म में आलिया,माधुरी, सोनाक्षी के अलावा वरुण धवन, संजय दत्त, आदित्य राॅय कपूर मुख्य किरदार में हैं। फिल्म 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी।