बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चों में रहती हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल होती हैं। शनाया को चंकी पांडे की बेटी अन्नया पांडे और शाहरुख की लाडली सुहाना के साथ मस्ती करते देखा जाता है। बीते दिनों ही वह फैमिली संग बाली में एक सादी अटेंड करने पहुंची। शनाया की उस दौरान की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीँ। उनका बिकिनी अवतार लोगों के दिलों में बसा हुआ है। इसी बीच एक बार फिर शनाया का ग्लैमरस अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, शनिवार रात शनाया ने पापा संजय कपूर और मां महीप कपूर के साथ लैक्मे फैशन वीक 2019 में शिरकत की।
इस दौरान वह ब्लू कलर ऑफ शोल्डर डेनिम ड्रेस में स्टाइलिश दिखीं। लाइट मेकअप, खुले बाल और पिंक लिपस्टिक उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। इस दौरान शनाया ने पिंक हील्स और एक छोटा-सा कल्च कैरी किया था। वहीं महीप कपूर की बात करें तो वह लेपर्ड प्रिंट नाॅटेड टाॅप और ब्लैक स्कर्ट में ग्लैमरस दिखीं। सटबल मेकअप और लाइट पिंक लिपस्टिक से महीप ने अपने लुक को पूरा किया था। संजय की बात करें तो वह मेहरून कुर्ता और ब्लैक जींस में हैंडसम दिखे। उनकी ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। काम की बात करें तो वह अभी एक्टिंग सीख रही हैं। शनाया गुंजन सक्सेना की बायोपकि कारगिल गर्ल में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करेंगी।