कई महिलाओं के साथ ऐसा होता है कि उनका डे मेकअप अच्छा नजर आता है लेकिन नाइट मेकअप उतना ठीक नहीं लगता है। दरअसल, इसकी वजह है कि वे नाइट मेकअप टिप्स को फॉलो नहीं करती हैं। अगर आप भी परफेक्ट नाइट पार्टी मेकअप लुक चाहती हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। अगर आप भी रात की किसी पार्टी में जाने वाली हैं, तो आज हम आपको रात की पार्टी के लिए कुछ खास मेकअप टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी अपना परफेक्ट लुक पा सकती है, इसके साथ ही पार्टी में खुद को दूसरों से अलग तो महसूस कर सकती हैं।नाइट पार्टी मेकअप टिप्स :
नाइट पार्टी मेकअप करने से पहले अपनी ड्रेस फाइनल कर लें क्योंकि ड्रेस के कलर पर डिपेंड करता है आपको मेकअप में किस तरह के शेड्स यूज करने हैं।
1. नाइट मेकअप करते वक्त भी इस बात का ख्याल रखें कि ओकेजन क्या है? जैसे बर्थ-डे पार्टी में जा रही हैं तो सिंपल मेकअप करें। अगर फ्रेंड्स के साथ पार्टी करने जा रही हैं तो बोल्ड मेकअप कर सकती हैं।
2. अगर चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो उन्हें फाउंडेशन, कंसीलर से कवर करें।
3 जब भी नाइट मेकअप करें तो सोच लें कि आंखों को हाईलाइट करना है या लिप्स को। दोनों को हाईलाइट करने से मेकअप लुक ओवर नजर आएगा।
4. नाइट पार्टी मेकअप में आईशैडो, लिपस्टिक शेड्स चुनते वक्त अपनी स्किन टोन का ध्यान जरूर रखें।
5. नाइट पार्टी देर तक चलती हैं तो मेकअप प्रोडक्ट ऐसे इस्तेमाल करें, जो लॉन्ग लास्टिंग हों, इससे आपका मेकअप लुक भी लॉन्ग लास्टिंग रहेगा।
फैशन: रात की पार्टी के लिए होना है तैयार तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स
Loading...