बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर अली खान के साथ इंग्लैंड में हैं। यहीं उन्होंने अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। फिलहाल उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की इस तस्वीर में सैफ, करीना के साथ अपना बर्थडे केक काटते नजर आ रहे हैं। उनकी यह तस्वीर उनके सिंपल सेलिब्रेशन की ओर ही इशारा कर रही है। तस्वीर में करीना ब्लैक नेट की ड्रेस में दिख रही हैं। वहीं सैफ कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कपल की एक और तस्वीर सामने आई है। इसमें सैफ-करीनातैमूर के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। उनकी इस खूबसूरत तस्वीर को करीना कपूर के फैन अकाउंट पर शेयर किया गया था।
बता दें कि कुछ समय पहलेएक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि वे इंग्लैंड के विंडसर में अपना जन्मदिन मनाएंगे। डीएनए से बात करते हुए उन्होंने कहा था-श्हम इंग्लैंड के विंडसर में स्थित एक पुराने कंट्री होम में रह रहे हैं। मुझे लगा था वो भूतिया घर है, लेकिन अब मुझे ऐसा नहीं लगता। वो घर बहुत अच्छा है और वहां हम 6 लोग अपने बच्चों के साथ रह रहे हैं। हम साथ खाना बनाते हैं और साथ खाते हैं। मैं अपना जन्मदिन दोस्तों संग डिनर करके मनाऊंगा। सैफ पिछले कुछ दिनों से करीना और तैमूर के साथ लंदन में ही मौजूद हैं। दोनों एक्टर्स लंदन में अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ठहरे हैं। काम की बात करें तो सैफ की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स सीजन 2 हाल ही में रिलीज हुई है। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म लाल कप्तान का टीजर भी आ चुका है। इस फिल्म में सैफ एक नागा साधू के लुक में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सैफ जवानी जानेमन, तानाजी द अनसंग वाॅरियर, भूत पुलिस में नजर आएंगे।