मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह फूड, फ्लावर और ट्रैवल से प्यार करती है। दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं और बताया कि इस साल उन्होंने वह सारी चीजें की जिससे वो प्यार करती हैं। उन्होंने बताया है कि कौन कौन सी चीजें उनकी फेवरेट है। इस लिस्ट में खाना है, गुलाब का गुलदस्ता और उनकी फ्लाइट है।
पोस्ट के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा है, “साल के अंत में फूड, फ्लावर और ट्रैवल से जुड़ी वह तमाम तस्वीरें जिनसे मुझे प्यार है।इसी बात पर दीपिका के पति रणवीर सिंह को बेचैनी हो गई।
उन्होंने दीपिका की साल 2021 की अंतिम पोस्ट पर रिएक्ट किया है और इआरआर लिख कर पूछा है, इमोजी बनाकर पूछा मैं कहां हूं? उनके कमेंट से साफ जाहिर था कि वे कहना चाह रहे हैं कि दीपिका उनका जिक्र करना भूल गईं।