ब्रेकिंग:

फील्ड मार्शल सैम मानेकशा अंतर सेंटर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ छावनी स्थित 11 गोरखा राईफल्स रेजिमेंटल सेन्टर के तत्वावधान में फील्ड मार्शल सैम मानेकशा अंतर-सेन्टर फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 11 गोरखा राईफल्स रेजिमेंटल सेन्टर लखनऊ और 14 गोरखा ट्रेनिंग सेन्टर सुबाथु हिमाचल प्रदेश बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता के फाईनल में खेले गये एक कड़े मुंकाबले में 11 गोरखा राईफल्स रेजिमेंटल सेन्टर की टीम ने 14 गोरखा ट्रेनिंग सेन्टर को 2.0 गोल से हराकर इस प्रतियोगिता की वैजयन्ती को अपने नाम किया। इस वर्ष इस प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया जिनमें 11 गोरखा राईफल्स रेजिमेंटल सेन्टर लखनऊ, 14 गोरखा ट्रेनिंग सेन्टर सुबाथु हिमाचल प्रदेश, 39 गोरखा ट्रेनिंग सेन्टर वाराणसी एवं 58 गोरखा ट्रेनिंग सेन्टर शिलांग ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता का आरम्भ वर्ष 1950 से ‘गोरखा ब्रिगेड कप’ के नाम से हुआ था बाद में इसका नाम बदल कर ‘फील्ड मार्शल सैम मानेकशा अंतर सेन्टर फुटबाॅल प्रतियोगिता’ कर दिया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष 11 गोरखा राईफल्स रेजिमेंटल सेन्टर के तत्वावधान किया जाता है। इस प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित 11 गोरखा राईफल्स रेजिमेंटल सेन्टर के कार्यकारी सेनानायक कर्नल एस.एस. पुण्डीर ने विजेता टीम 11 गोरखा राईफल्स रेजिमेंटल सेन्टर को फील्ड मार्शल सैम मानेकशा अंतर-सेन्टर गोरखा ब्रिगेड फुटबाॅल की ट्राॅफी प्रदान की तथा विजेता एवं उपविजेता के खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com