बाॅलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं। रणवीर इन दिनों फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में रणवीर फिल्म की पूरी कास्ट के साथ एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुए। पूरी टीम फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान रणवीर ने फिल्म की कास्ट के साथ जमकर पोज दिए। इस फोटोशूट के दौरान पूरी टीम ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। सभी ने सूट-पैंट पहना हुआ था। रणवीर सिंह काफी मस्ती के मूड में दिखे। फिल्म की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह के अलावा हार्डी संधू, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, चिराग पाटिल, ताहिर भासिन, एमी विर्क और साहिल खट्टर अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में रणवीर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। इसके लिए रणवीर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। रणवीर सिंह ने कपिल देव से ट्रेनिंग भी ली हैं। फिल्म 83 भारतीय क्रिकेट टीम के पहले वर्ल्ड कप जीतने की कहानी है। फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी। बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाला होने वाला है। हाल ही में रणवीर फिल्म की पूरी कास्ट के साथ एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुए। पूरी टीम फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान रणवीर ने फिल्म की कास्ट के साथ जमकर पोज दिए।
फिल्म 83 की शूटिंग के लिए टीम संग इंग्लैंड रवाना हुए रणवीर सिंह
Loading...