मनीला: फिलीपीन में तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। नागरिक रक्षा अधिकारियों ने बताया कि अभी मरने वालों की संख्या और बढने की आशंका है। मनीला के दक्षिण-पूर्व के पहाड़ी बिकोल क्षेत्र में 57 लोगों की जान गई है जबकि मध्य द्वीप समर में 11 लोग मारे गए। अधिकतर लोगों की मौत भूस्खलन और बहने के कारण हुई है। बिकोल के नागरिक रक्षा विभाग के निदेशक क्लाउडियो यूकोट ने कहा, ‘‘मुझे डर है कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है क्योंकि अभी कई इलाकों से हमें मलबा हटाना है।’’ देश के पूर्वी क्षेत्र में शनिवार को तूफान ‘उस्मान’ ने दस्तक दी थी।
हालांकि उससे हवाएं तेज नहीं चलीं लेकिन भारी बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो गई। तूफान के कारण 17 लोग लापता बताए जाते हैं तथा 40,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। मनीला के दक्षिण-पूर्व के पहाड़ी बिकोल क्षेत्र में 57 लोगों की जान गई है जबकि मध्य द्वीप समर में 11 लोग मारे गए। अधिकतर लोगों की मौत भूस्खलन और बहने के कारण हुई है। बिकोल के नागरिक रक्षा विभाग के निदेशक क्लाउडियो यूकोट ने कहा, ‘‘मुझे डर है कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है क्योंकि अभी कई इलाकों से हमें मलबा हटाना है।’’ देश के पूर्वी क्षेत्र में शनिवार को तूफान ‘उस्मान’ ने दस्तक दी थी। हालांकि उससे हवाएं तेज नहीं चलीं लेकिन भारी बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो गई। तूफान के कारण 17 लोग लापता बताए जाते हैं तथा 40,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।