ब्रेकिंग:

फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में आई गिरावट, पेट्रोल 8 और डीजल 6 रुपए हुआ सस्ता, जानें आपके शहर का रेट

नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल के दाम में शुनिवार को फिर कटौती हुई। आज पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे की कटौती हुई वहीं डीजल के दाम 40 पैसे कम हुए है। दिल्ली में पेट्रोल का भाव घटकर 75.25 रुपए प्रति लीटर हो गया वहीं डीजल का भाव 70.16 रुपए लीटर हो गया। फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में आई गिरावट, पेट्रोल 8 और डीजल 6 रुपए हुआ सस्ता, जानें आपके शहर का रेट वहीं मुंबई में पेट्रोल का भाव घटकर 80.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव घटकर 73.48 रुपए हो गया। चेन्नई और कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल के भावों में कटौती दर्ज की गई।
अब तक इतने घटे दाम
पेट्रोल अब तक 8 और डीजल 6 रूपए हुआ सस्ता हो चुका है। आने वाले दिनों में इसमें और कमी देखने को मिल सकती है। क्रूड ऑइल के 63 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ जाने के चलते देश में फ्यूल प्राइसेज में और कमी आ सकती है। क्रूड अक्टूबर में 86 डॉलर प्रति बैरल के साथ 4 साल के उच्चतम स्तर पर चला गया था। दाम में नरमी ग्लोबल इकनॉमिक ग्रोथ कमजोर हो सकने के डर और क्रूड सप्लाई बढ़ने के चलते आई है। इस बीच, कच्चे तेल के दाम में कमी आने से रुपये को भी राहत मिली है।
देश के चार प्रमुख महानगरों में से नर्इ दिल्ली, कोलकाता आैर मुंबर्इ, चेन्नई में पेट्रोल के दाम में कटाैती की गर्इ है। इसके बाद इन तीनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमशः 75.25, 77.22 , 80.79 और 78.12 और रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। पंजाब की बात करें तो जालंधर में आज पेट्रोल 80.37 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अमृतसर में पेट्रोल 80.98 रुपए, लुधियाना में 81.84 रुपए और पटियाला में 80.77 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com