राहुल यादव, लखनऊ/फिरोजाबाद। भारतीय पूर्व सैनिक संघ जिला फिरोजाबाद (उ०प्र०) के अध्यक्ष सू. मेजर (ले.) रामवीर सिंह यादव ने बताया कि द्वितीय स्थापना दिवस समारोह एवं पूर्व सैनिक मिलन एवं वीर नारी सम्मान का आयोजन दिनांक 04 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे, मेजर रामवीर सिंह आई . टी.आई. कॉलेज, आवास विकास कॉलोनी, शिकोहाबाद में आयोजित किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि मेजर जनरल एस.एस. अहलावत (रिटा.), गौरव प्राप्त सेनानी, प्रदेश अध्यक्ष इण्डियन एक्स सर्विसेज लीग, उ०प्र० मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही अन्य मुख्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे।
समारोह का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की समस्याओं विशेषकर पेंशन सम्बन्धी विसंगतियों का निवारण मौके पर ही किया जायेगा, जिसके लिए वे अपने जरूरी दस्तावेज लेकर आएं। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी फिरोजाबाद अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं जिला पुलिस अधिकारी भी भाग लेकर पूर्व सैनिक सम्मेलन की शोभा बढ़ाऐंगें ।अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव ने सभी पूर्व सैनिक एवं वीर नारियों से अनुरोध भी किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में समारोह में पहुंचें ।
पूर्व सैनिक संघ का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह 04 दिसम्बर को
Loading...