ब्रेकिंग:

फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की टीम ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 4 रनों से हराया

नई दिल्ली / लखनऊ : आईपीएल 2018 के अंतर्गत फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए वर्षा से प्रभावित मैच में आज क्रिकेटप्रेमियों को रनों की जोरदार ‘बारिश’ देखने को मिली. मैच में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की टीम ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 4 रनों से हराते हुए प्‍लेऑफ की उम्‍मीदें बरकरार रखीं है. मैच में राजस्‍थान के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने टॉस जीतकर दिल्‍ली को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. बारिश के कारण खेल देर से शुरू हो पाया, इस कारण मैच 18-18 ओवर का कर दिया गया. दिल्‍ली के लिए मैच में तीन युवा बल्‍लेबाजों ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और पृथ्‍वी शॉ ने जोरदार पारियां खेलीं.जहां ऋषभ पंत (69 गेंद, 29 गेंद, सात चौके और पांच छक्‍के) और श्रेयस अय्यर (50 रन, 35 गेंद, तीन चौके और तीन छक्‍के) ने अर्धशतक बनाए, वहीं पृथ्‍वी शॉ ने भी 47 रन (25 गेंद, चार चौके, चार छक्‍के) का योगदान टीम को दिया. दिल्‍ली का स्‍कोर जब 17.1 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन था तभी बारिश फिर शुरू हो गई. इस कारण राजस्‍थान की टीम को 12 ओवर में 151 रन बनाने का लक्ष्‍य मिला. जोस बटलर के 67 और डार्सी शॉर्ट के 44 रनों के बावजूद राजस्‍थान रॉयल्‍स 12 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन ही बना पाई और उसे मैच में 4 रन की हार स्‍वीकारनी पड़ी.आज की इस जीत के बाद दिल्‍ली अंक तालिका में छठे नंबर पर आ गई है. उसके नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंक हैं. राजस्‍थान के भी आठ मैचों में तीन जीत और पांच हार के साथ छह ही अंक हैं लेकिन नेट रनरेट में दिल्‍ली, राजस्‍थान से बेहतर है. मुंबई इंडियंस की टीम आखिरी यानी आठवें स्‍थान पर है.

बटलर-शॉर्ट की पारियां भी राजस्‍थान को जीत नहीं दिला सकीं 
राजस्‍थान के सामने 12 ओवर में 151 रन का लक्ष्‍य था. टीम की बैटिंग डार्सी शॉर्ट और जोस बटलर ने शुरू की. दिल्‍ली के शाहबाज नदीम के पहले ओवर में बटलर के छक्‍के और चौके सहित 14 रन बने. ट्रेंट बोल्‍ट की ओर से किए गए दूसरे ओवर में आठ रन बने. तीसरा ओवर अवेश खान ने फेंका, इसमें बटलर ने तीन छक्‍के और चौका जमा दिया. ओवर में 23 रन बने.चौथा ओवर लियाम प्‍लंकेट ने फेंका, जिस बटलर के छक्‍के और चौके सहित 13 रन बने.चौथे ओवर में ही राजस्‍थान के 50 रन पूरे हो गए थे.अगले यानी पांचवें ओवर में बटलर ने अमित मिश्रा को छक्‍का जड़ते हुए 18 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया. वैसे यह ओवर दिल्‍ली के लिए अच्‍छा रहा और इसमें 8 रन ही बने.

विकेट पतन: 82-1 (बटलर, 6.4), 92-2 (सैमसन, 8.1),100-3 (स्‍टोक्‍स, 8.6), 118-4 (शॉर्ट, 9.4), 141-5 (त्रिपाठी, 11.4)

दिल्‍ली की पारी पृथ्‍वी शॉ और कॉलिन मुनरो ने शुरू की, लेकिन पहले ही ओवर में धवल कुलकर्णी ने राजस्‍थान को कामयाबी दिला दी. उन्‍होंने मुनरो (0) को विकेटकीपर जोस बटलर से कैच करा दिया.दूसरे ओवर में पांच रन बने. पारी के तीसरे ओवर में शॉ ने धवल कुलकर्णी को दो छक्‍के और चौका जमाकर स्‍कोर को गति दी.  वैसे ओवर की आखिरी गेंद पर गेंदबाज ने खुद शॉ का कैच छोड़ा. ओवर में 16 रन बने.कृष्‍णप्‍पा गौतम की ओर से फेंके गए चौथे ओवर में अय्यर के दो चौके सहित 11 रन बने.पांचवें ओवर में पृथ्‍वी शॉ के उनादकट को दो चौके और एक छक्‍का जमाया. ओवर में 15 रन बने.पांच ओवर के बाद दिल्‍ली का स्‍कोर एक विकेट खोकर 48 रन था.

विकेट पतन: 1-1 (मुनरो, 0.4), 74-2 (शॉ, 7.2) ,166-3 (अय्यर, 14.3), 172-4 (पंत, 14.6),191-5 (विजय शंकर, 16.2), 196-6 (मैक्‍सवेल, 17.1)

Loading...

Check Also

कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है। देश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com