अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की हड़ताल लगातार जारी है। अभी से लेकर अस्पतालों में मरीजों और तीमारदारों को इसका खामियाजा कहीं ना कहीं भुगतना पड़ रहा है। आज 13 दिसंबर,सोमवार को विभिन्न अस्पतालों में फार्मेसी स्टोर का 2 घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहा। इस दौरान ओपीडी में आए मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को सिविल अस्पताल और बलरामपुर अस्पताल में सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक चले कार बहिष्कार से मरीजों को 2 घंटे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। कार्य बहिष्कार के दौरान ओपीडी में ड्रेसिंग रूम के अलावा प्लास्टर और इंजेक्शन रूम बंद रहे।
डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष सुनील यादव का कहना है कि 4 दिसंबर से सांकेतिक आंदोलन करने का कारण यही था कि मरीज को परेशानी ना हो लेकिन उसके बावजूद हमारी किसी शासन के अधिकारी से बातचीत नहीं हो पा रही है, ना ही समस्या का समाधान हो रहा है। इसलिए हम लगातार कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। जब तक हमारी मांगों पर अमल नहीं किया जाता तब तक किया विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने एमएडी की खाली सीटों पर सीधे प्रवेश का मौका दे दिया है। अब इन सीटों को सीधे प्रवेश के माध्यम से भरने के लिए 15 दिसंबर तक मौका है। इसमें वही अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पात्र होंगे, जो विश्वविद्यालय की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हों और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पूरी करते हैं। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय सहित करीब 16 महाविद्यालयों में एमएड पाठ्यक्रम संचालित है।