लखनऊ। अलीगंज थाना क्षेत्र के सीतापुर रोड पर स्थित नवीन गल्ला एंव फल मंडी मे शुक्रवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई। रात करीब डेढ़ बजे फल मंडी मे लगी आग से वहां कोहराम मच गया। सूचन अलीगंज पुलिस और दमकल विभाग को दी गई पुलिस तो तत्काल मौके पर पहुॅच गई लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियो को पहुॅचने मे थोड़ी देर लग गई। फल मंडी मे आग लगने से थोक मे फल बेचने वाले 6 दुकानदारो की दुकाने पूरी तरह से जल कर बरबाद हो गई फल मंडी मे लगी आग मे 32 वर्षी संजय वर्मा नाम के एक व्यक्ति की झुलस कर मौत हो गई जबकि दो फायर कर्मियो समेत तीन लोगो के घायल होने की खबर भी है।
रात करीब डेढ़ बजे फल मंडी मे लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया आग बुझाने के लिए शहर के अलग अलग फायर स्टेशनो से दमकल की गाड़ियो को मौके पर बुलाया गया करीब 1 दर्जन गाड़ियो ने फल की थोक दुकानो मे लगी भीषण आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया आग बुझाते बुझाते सवेरा हो गया। इन्स्पेक्टर अलीगंज फरीद खान ने बताया कि फल मंडी मे आग लगने से ताज, पिन्टू, दीपू, अब्दुल बानी ,आरिफ और पप्पू खान की दुकानो मे रख्खा भारी मात्रा मे फल जल गया उन्होने बताया कि आग मे देवरिया निवासी संजय वर्मा नाम के व्याक्ति की मौत हुई है ।
जबकि मौर्या नामक व्यक्ति और दो फायर कर्मी भी मामूलीी तौर से घायल हुए है उन्हेने बताया कि आग लगने का कारण सम्भवता बिजली के तारो मे शार्ट सर्किट होना बताया गया है आग लगने के कारणो की जाॅच की जाएगी। फल मंडी मे आग लगने के बाद वहां के लोगो ने आरोप लगाया कि 100 नम्बर पर काल कर बताया गया कि लखनऊ की नवीन फल मंडी मे आग लगी है लेकिन काल रिसीव करने वाले ने बात करने मे ही काफी समय बरबाद कर दिया जिसकी वजह से दमकल की गाड़िया देर से पहुॅची और आग से बहोत बड़ा नुकसान हो गया। आग ने एक इन्सानी जान भी ले ली सीएफओ के अनुसार 2 बजकर आठ मीनट पर आग लगने की सूचना मिली थी सूचना के बाद कई फायर स्टेशनो से फायर ब्रिगेड की गाड़ियो को बुलाया गया उन्होने बताया कि करीब एक दर्ज गाड़िया आई और कई गाड़ियो ने पानी लाने के लिए कई चक्कर भी लगाए।
उन्होने बताया कि आग से कितना नुक्सान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है। मंडी के लोगो का कहना था कि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़िया तो देर सवेर पहुॅच गई लेकिन एम्बुलेन्स नही आई आक्रोषित लोगो का कहना था कि अगर समय से दमकल की गाड़िया आजाती तो शायद आग से इतना बड़ा नुकसान न होता। बताया जा रहा है कि फंली मंडी मे आग लगने के बाद आग से निकलने वाला घुंआ काफी दूर तक देखा गया। जिस समय मंडी मे आग लगी उस समय फलो से लदे कई ट्रक मंडी मे फल उतार रहे थे आग लगने के बाद उन ट्रको व अन्य गाड़ियो को मंडी से बाहर कर दिया गया। मंडी के अन्य लोग आग की जद मे आई दुकानो के आसपास की दुकानो से सामान बाहर निकालने मे मशक्कत करते हुए भी देखे गए।