इंटरनेंट सेंसेशन रानू मंडल इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। बीते दिनों हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर में गाने का मौका दिया था। गाना तेरी-मेरी कहानी… सोशल मीडिया पर काफी पाॅपुलर हुआ था। इसके बाद रानू ने असी फिल्म के 2 और गानों को रिकाॅर्ड किया था। बीते दिनों ही रानू के पहले गाना टीजर निकला था। वहीं आज यह पूरा गाना रिलीज किया जाएगा। हाल ही में रानू की कुछ तस्वीरें तस्वीरें सामने आईं हैं। ये तस्वीरें गाना तेरी-मेरी कहानी के लाॅन्च की हैं। इन तस्वीरों में रानू रेरेड कलर की साड़ी में दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने एक बैग कैरी किया है। यहां उन्होंने एक सेलिब्रिटी की तरह मीडिया को पोज दिए। बता दें कि ये पहला मौका है जब रानू एक स्टार की तरह मीडिया से रूबरू हुईं हैं। इस दौरान रानू के चेहपरे पर खुशी झलक रही थी। रानू का फर्श से अर्श कर का सफर काफी काबिलेतारीफ है। रानू की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें रानू मंडल का कोलकाता के स्टेशन पर गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो के सामने आने पर उनकी आवाज की तुलना लता मंगेशकर से की गई थी। रानू मंडल को इसके बाद हिमेश रेशमिया ने फिल्म में गाने का मौका दिया।
फर्श से अर्श पर पहुंची इंटरनेट सेंसेशन रानू, साॅन्ग लाॅन्च पर सेलिब्रिटी की तरह मीडिया से हुईं रूबरू
Loading...