अशाेक यादव, लखनऊ। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जनपद में पटेल यात्रा को सम्बोधित करनें आगामी 28 सितंबर को पंहुच रहे है। जिले में दो जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
लिहाजा उसकी तैयारी में लेकर रणनिति बनायी गयी। शहर के आवास विकास स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी की अध्यक्षता में आहूत हुई बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गयी।
पटेल यात्रा का कार्यक्रम कायमगंज विधानसभा और सदर विधानसभा क्षेत्र में होना तय हुआ। जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम में भीड़ जुटानें की जिम्मेदारी दी। संचालन जिला महासचिव मंदीप यादव ने किया।
इस बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति सर्वेश अंबेडकर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसील सिद्दीकी, सुबोध यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, महेंद्र सिंह कटियार, सुरेंद्र सिंह गौर, विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर अमित यादव, इलियास मंसूरी आदि रहे।