ब्रेकिंग:

फर्जी दस्तावेज पेश कर अपराधियों की जमानत लेने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। बक्शा थाना पुलिस ने न्यायालय में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर अपराधियों की जमानत लेने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ग्राम प्रधान की फर्जी मुहर व कई आइडी बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बावरिया गिरोह के सदस्यों सहित अन्य अपराधियों की जिले के आठ थानों में 12 मुकदमों में अलग-अलग फर्जी पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज लगाकर जमानत लेने की बात कुबूल की। थाना परिसर में पत्रकारों से बातचीत में सीओ सदर सुशील कुमार सिंह व थानाध्यक्ष अरविद कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के उतरीजपुर गांव निवासी अमरजीत एवं जगदीशपुर गांव निवासी राम कुमार कुछ अधिवक्ताओं एवं सीजेएम कार्यालय के कुछ बाबुओं की मिलीभगत से रुपये लेकर फर्जी जमानत लेने का कार्य लंबे अर्से से कर रहे थे।

आरोपितों ने जिले के जलालपुर, शाहगंज, खेतासराय, मुंगराबादशाहपुर, शहर कोतवाली, जफराबाद, गौराबादशाहपुर, एवं पंवारा थाने से गंभीर धारा में आरोपितों की फर्जी जमानत लेना स्वीकार किया है। इनमें शाहगंज में दवा व्यवसायी की पत्नी व पुत्री की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार बावरिया गिरोह के सदस्यों की जमानत प्रमुख है। सीओ ने बताया कि अमरजीत ने 12 फर्जी और राम कुमार ने चार अपराधियों की फर्जी तौर पर जमानत लेने की बात स्वीकार की है। दोनों की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर धनियामऊ पुलिस चैकी इंचार्ज राज नारायण चौरसिया व उनके सहयोगियों ने साईंनाथ मंदिर मोड़ के पास से की। तलाशी में आरोपितों के पास से ग्राम प्रधान की फर्जी मुहर एवं फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं। संदेह के घेरे में आए सीजेएम कार्यालय के कुछ बाबुओं व वकीलों की भूमिका की छानबीन की जा रही है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com