फरहान अख्तर अभिनीत खेल आधारित फिल्म “तूफान” अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अमेजन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इस फिल्म में अख्तर एक बॉक्सर के किरदार में हैं और यह 21 मई को ऑनलाइन मंच पर रिलीज होगी।
फिल्म “तूफान” का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है और इसमें परेश रावल, मृणाल ठाकुर, सुप्रिया पाठक कपूर और हुसैन दलाल ने भी अभिनय किया है। वर्ष 2013 में आई “भाग मिल्खा भाग” के बाद अख्तर और मेहरा की यह दूसरी परियोजना है।