आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बे के कपड़ा व्यवसायी युवक के आगरा बाइक से जाते समय मलपुरा नहर पर अज्ञात वैन सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा थाना मलपुरा में तहरीर दी गयी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं। दूसरे दिन भी अपहृत कारोबारी का कुछ पता नहीं चल सका है। फतेहपुर सीकरी कस्बा के सरायपुख्ता निवासी रियाज खां का पुत्र शहबाज खां उर्फ बन्टू आगरा के खेरिया मोड़ पर रेडीमेड कपड़े की बिक्री करने का काम करता था। रोजाना बाइक से जाता था। इसी के चलते बुधवार को भांजे समीर के साथ बाइक से आगरा जा रहा था कि पथौली-मलपुरा नहर पर पीछे से आये वैन में सवार चार-पांच बदमाशों ने बाइक रुकवाकर उससे कुछ पूछा तथा जबरन वैन में डालकर ले गये। विरोध पर भांजे के साथ मारपीट कर छोड़ गये। घटना की सूचना पर परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपहत की खोजबीन प्रारंभ कर दी। अपहृत के पिता ने थाना मलपुरा में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर सौंपी हैं। उक्त मामले में क्षेत्राधिकारी अछनेरा नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा थाना मलपुरा में तहरीर दी गयी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं। दूसरे दिन भी अपहृत कारोबारी का कुछ पता नहीं चल सका है।
फतेहपुर सीकरी से आगरा आ रहे कपड़ा कारोबारी का अपहरण, पुलिस खाली हाथ
Loading...