फतेहपुर: ललौली थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव समीप बुधवार सुबह राजमार्ग पर दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। आपस में टकराने के बाद ट्रक व डंपर बुरी तरह फंस गए, जिसके चलते हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। बुधवार की सुबह फतेहपुर-बांदा राजमार्ग पर बांदा की ओर जा रहा खाली ट्रक सामने से आ रहे गिट्टी लादे डंपर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के केबिन के परखच्चे उड़ गए और आपस में फंस गए। ट्रक व डंपर में सवार चालक समेत सभी लोग घायल होकर फंसे रहे। हादसा देखकर दौड़ ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया लेकिन सफलता न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। इस बीच राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद होने से जाम की स्थिति बन गई।
कुछ देर बाद थानाध्यक्ष सहित सिपाही मौके पर पहुंचे और क्रेन मंगाई गई। क्रेन से दोनों वाहनों को अलग किया गया और केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में 40 वर्षीय ट्रक चालक शमीम अली निवासी गणेशपुर गेट वजीरगंज जनपद गोंडा गंभीर रुप से घायल हो गया। उनका भांजा 16 वर्षीय अशफाक निवासी परसापुर मांडी वजीरगंज गोंडा की मौत हो गई, वह ट्रक में बतौर खलासी काम करता था। वहीं डंपर चालक 40 वर्षीय शमीम अहमद निवासी आजमपुर दिव्यापुर जनपद गोंडा व एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। पुलिस ने घायल ट्रक चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कराने के बाद राजमार्ग पर यातायात बहाल हो सका।